कॉइनडीसीएक्स केवाईसी कैसे करे ?
CoinDCX me KYC Kaise Kare
CoinDCX KYC Verification kaise karen
हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं कि कॉइनडीसीएक्स में केवाईसी कैसे करें (CoinDCX me KYC kaise karen) . CoinDCX me KYC करने का क्या प्रोसेस है CoinDCX me KYC करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है कॉइनडीसीएक्स में केवाईसी करने में कितना समय लगता है यह सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दिया जाएगा तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है तभी आप जाकर जान पाएंगे कि कॉइनडीसीएक्स में केवाईसी कैसे करेंगे।
CoinDCX Details in Hindi
Particulars | CoinDCX |
Refferal Code | 59130161 Click Here |
Channel | IMPS, UPI, NEFT, MOBIKWIK & RTGS |
Deposit Fees | 0 to 0.5% |
Time | Maximum – 72 hours |
Minimum amount | Rs. 100 |
Maximum amount | Up to Rs. 5 lakhs depending on KYC status |
Maker Fees | 0.10% |
Taker Fees | 0.10% |
WazirX App Download| Phone से WazirX App को Refer कैसे करें | Wazirx Application Refer Kaise Kare
कॉइनडीसीएक्स केवाईसी कैसे करे ?
तब तो सबसे पहले आपको कॉइनडीसीएक्स में अकाउंट बनाना होता है अगर आप अभी तक CoinDCX me KYC में अकाउंट नहीं बनाए हैं तो आपको नीचे ब्लू कलर का टाइटल दिया हुआ है उस पर क्लिक करके आप CoinDCX में अकाउंट क्रिएट करें फिर जाकर CoinDCX me KYC कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप की कैसे पॉइंट जिसमें अकाउंट क्रिएट करते हैं।
CoinDCX Account Create कैसे करे?
ऊपर दिए गए ब्लू कलर का Title पर क्लिक करके CoinDCX me Account Create कर लिए होंगे अब आपको चलिए बताते हैं कि कॉइनडीसीएक्स एप्लीकेशन का केवाईसी वेरीफिकेशन कैसे किया जाता है कि वर्सिफिकेशन का प्रोसेस क्या है
Step -1. दोस्तों सबसे पहले कॉइनडीसीएक्स एप्लीकेशन को ओपन करेंगे ओपन करते ही नीचे दिया गया इंटरफेस जैसा होगा।

Step-1. अब आपको यहां पर नीचे अकाउंट वाले सेक्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको ढेर सारा ऑप्शन आएंगे जैसे कि-Account Setting Security, All Order, Price alert, Rate US, Help and support, joint Telegram channel, follow us on Twitter, about CoinDCX
इसमें से आपको अकाउंट सेटिंग वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जैसे कि चित्र में दिखाया गया है।

Step-2. जैसे ही अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आता है पहला complete your KYC and second option add bank account. यहां पर आपको पहला वाला ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
Step-3. जैसे ही कंप्लीट योर केवाईसी पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दिए गए स्क्रीन जैसा इंटरफ़ेस आएगा तो आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
Step-4. दोस्तों जैसे ही कंटिन्यू बटन बिजली करते हैं तो आपके सामने 2 डॉक्यूमेंट मांगा जाता है जिसमें की आधार कार्ड और पेन कार्ड अगर आपके पास पासपोर्ट है या ड्राइविंग लाइसेंस है तो वह भी डाल सकते हैं। अब आपको यहां पर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
Step-5. जैसा ही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने take a selfie वाला ऑप्शन आता है जिस पर क्लिक करना है।क्लिक करते ही आप का एक सेल्फी लेगा। तो आप अपना एक सेल्फी लेकर सबमिट करें जो सेल्फी लेंगे वह क्लियर होना चाहिए।
Step-6. जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपका आधार कार्ड का पहला भाग का फोटो खींचकर डालना है। फिर आपको आधार कार्ड का दूसरा भाग खींचकर डालना है डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Note जो भी फोटो आप अपलोड करेंगे वह क्लियर होना चाहिए अगर आपका फोटो या सेल्फी क्लियर नहीं होगा तो आपका केवाईसी रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
Step-7. अब आपसे आपका पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है पैन कार्ड का फोटो पूरा क्लियर होना चाहिए।
Step-8. सारा प्रोसेस करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका के वासी सबमिटेड हो जाएगा जिसके बाद आपको 24 घंटा के अंदर वेरिफिकेशन का मैसेज आ जाएगा कि आपका वेरिफिकेशन सक्सेसफुली हो गया है।
आपने जाना है कि कॉइनडीसीएक्स केवाईसी वेरीफिकेशन कैसे करें(CoinDCX KYC verification kaise karen) कॉइनडीसीएक्स केवाईसी वेरीफिकेशन(CoinDCX KYC Verification) करने का तरीका क्या है तो आपने स्टेप बाय स्टेप जाना है कि वह CoinDCX में केवाईसी वेरीफिकेशन का प्रोसेस क्या है
Tag –
Coincx App se Paisa Kaise kamae
CoinDCX coupon code
CoinDCX me fund add kaise karen
CoinDCX account opening
CoinDCX deposit problem
CoinDCX add money
CoinDCX add fund problem
CoinDCX withdrawal amount
CoinDCX me Paisa add kaise kare
Pingback: 2022 मे Coin Switch Kuber App क्या है? | Coin Switch Kuber App Account Create कैसे करे? - Crypto Details
Pingback: जानें DogeCoin क्या है ? DogeCoin से पैसा कैसे कमाए ? कैसे खरीदे ओर कैसे बेचें - Crypto Details