Coin switch app in Hindi | Coin Switch Kuber App : हेलो दोस्तों नमस्कार आज के Blog में हम आपको बताने वाले हैं की कॉइनस्विच कुबेर ऐप क्या है कॉइनस्विच ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं Coin Switch Kuber का केवाईसी कैसे करें Coin Switch Kuber App से पैसा कैसे कमाए। एप में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें आर्टिकल में दिए जाएंगे तो आपको पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि क्या है
CoinSwitch Refer and Earn
Get RS -200 = Click Here
Coin Switch Kuber App in Hindi
Imp Point | Details |
---|---|
App Name | CoinSwitch: Bitcoin & Crypto |
Category | Trade & Invest |
PlayStore Rating | 4.1 Star/5 Star |
Total Download | 1 Crore |
Application Size | 11 MB |
Lunch Date | 31 May 2020 |
CoinSwitch App Download | Download (Get ₹200 Free) |
Coin Switch Kuber App क्या है ?
Coin Switch Kuber App Kya hai ?
Coin Switch Kuber App : यह एक प्रकार का क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज वॉलेट एप्लीकेशन है जिसके द्वारा क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। Coin Switch Kuber App की शुरुआत 2017 से हुआ था और भारत में जून 2020 में शुरू किया गया था। Coin Switch Kuber App के सीईओ और संस्थापक आशीष सिंघल है।Coin Switch Kuber App कॉइनडीसीएक्स के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। अगर आप बात करें कि कॉइनस्विच यूजर के तो वर्तमान समय में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा कुबेर के यूजर हैं।
2022 मे CoinDCX मे KYC कैसे करे ? How to CoinDCX KYC verification Kaise Kare
कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें
Coin Switch Kuber application download kaise
Coin Switch Kuber एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की बात आती है तो अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप अपने प्ले स्टोर से कर सकते हैं।
👉 सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन को ओपन करें
👉 अब आप अपने एंड्रॉयड फोन में Playstore App को ओपन करें।
👉 प्ले स्टोर के साथ बार में जाकर टाइप करें कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन
👉 जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन आ जाएगा।
👉उसके बाद Install बटन पर Click कर देना है।
इस तरह से आप अपने फोन में कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।।
कॉइन स्विच कुबेर एप्लीकेशन -रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट
दोस्तों अगर आप कॉइन स्विच कुबेर में एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह भी जान लेना है कि कॉइन स्विच कुबेर एप्लीकेशन में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं तो नीचे दिया गया है।👉
Coin Switch Kuber App -Required Document |
|
कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाएं
CoinSwitch Kuber application mein account kaise banaen
Coin Switch Kuber App Account Create : बस तो चलिए अब बात करते हैं कि कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाएंगे अकाउंट बनाने का क्या प्रोसीजर है और अकाउंट बनाने में क्या सब कहां कहां लगता है यह सारी जानकारियां हम आपको ए स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं।
👉 सबसे पहले आप अपने फोन में या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन Download डाउनलोड कर सकते हैं।
👉 अब आपको कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन को ओपन करना है।
👉 जैसा ही ओपन करेंगे तो आपके सामने मोबाइल नंबर टाइप करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
👉 जैसे ही नंबर टाइप पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई कर लेना है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
👉 अब आपको 4 अंकों का Pin टाइप करना है जिससे आप Login करेंगे।
👉जैसे ही पिन टाइप करते हैं तो आपका Coin Switch Kuber App मे Account Create हो जाता है
दोस्तों इस तरह से आपने जाना कि कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन अकाउंट कैसे बनाया जाता है वे Coin Switch Kuber App मे Account Create कैसे करें तो यहां पर आपने तो जान लिया और आगे की प्रक्रिया यह है कि कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में केवाईसी की प्रक्रिया कैसे करें या कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में केवाईसी कैसे (CoinSwitch Kuber Application me KYC Kaise Kare )करें।
कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में केवाईसी कैसे करें?
CoinSwitch Kuber Application me KYC kaise kare ?
दोस्तों अगर आप कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में अकाउंट बना लिए हैं। तो अब आप उसमें KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं। कि कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में केवाईसी ( CoinSwitch Kuber Application me KYC Kaise Kare ) की प्रक्रिया कैसे पूरी की जाती है।
👉 सबसे पहले तो आपको Coin Switch Kuber Application को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
👉 अब आप उसके प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करना है।
👉 जैसे ही प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपको यूजर वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको क्लिक करना है।
👉 यहां पर आपको 3 स्टेप को पूरा करना होगा इसके बाद आपका केवाईसी (Coin Switch Kuber App me KYC ) की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।
- Basic verification
- PAN card verification
- identity card verification
Basic verification यहां पर आपको अपना बेसिक वेरिफिकेशन डिटेल भरना है जैसे कि-
- PAN card number
- Full name as on PAN card
- Date of birth
- Email ID उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
👉 जैसे ही सबमिट करेंगे तो आपके ईमेल आईडी और ओटीपी आएगा जिसको वेरीफाई कर लेना है। जिससे बेसिक डिटेल की परी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
PAN card verification. अब आपको यहां पर पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा जो कि क्लियर फोटो होना चाहिए ।और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
Identification verification यहां पर आपको तीन डॉक्यूमेंट में से कोई एक को सेलेक्ट करना होगा जैसे कि आधार कार्ड पासपोर्ट बॉर्डर है। तो चलिए आधार कार्ड को सिलेक्ट करके बात करते हैं।
👉जैसे ही आधार कार्ड सिलेक्ट करेंगे तो आपके सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन है। उसे पढ़ लेना है। उसके बाद आपको आधार कार्ड का पहला पेज का front Side फोटो लेना है। फिर उसके बाद आपको आधार कार्ड का Back Side का फोटो अपलोड करना है।
👉जब आधार कार्ड अपलोड हो जाएगा तो आपका एक सेल्फी फोटो लेगा जिसका बैकग्राउंड वाइट होना चाहिए।।
अब हमको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आप अपने कॉइनस्विच कुबेर एप्लीकेशन में KYC(CoinSwitch Kuber Application me KYC Kaise Kare) की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है लेकिन आपको यहां पर कुछ समय के लिए wait करना होगा जिसके बाद आपका केवाईसी वेरीफिकेशन का मैसेज आएगा।