Bitcoin
Bitcoin –हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों दुनिया की हर देश में करेंसी होती है जिसका इस्तेमाल सामान खरीदने के लिए किया जाता है हर देश की करंसी अलग होती है। और उसका अपना नाम और वैल्यू भी देश के हिसाब से ही रखा जाता है। जिसे भारत में लेनदेन के लिए जिस करेंसी का यूज़ होता है उसे रुपया कहते हैं अमेरिका की करेंसी डॉलर होती है और यूके की करंसी Pond होती है। उसी तरह अलग-अलग देश की करंसी अलग-अलग होती है। इसी तरह इंटरनेट में भी एक करेंसी होती है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है उस करंसी का नाम है –Bitcoin
इसके बारे में तो आपने जरूर ही सुना होगा क्योंकि बैठ गए पिछले कई सालों से काफी चर्चा में है आज के वीडियो में भी हम आपको बिटकॉइन के बारे में बताने वाले हैं कि होता क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और क्यों किया जाता है और इस करेंसी की वैल्यू कितनी होती है। Bitcoin के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस Blog को आप को अंत तक जरूर देखना होगा
Banking Knoweledge – Click Here
Bitcoin क्या है ?
चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Bitcoin क्या है बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जा सकता है। क्योंकि इसे डिजिटल तरीके से उपयोग किया जाता है। बिटकॉइन को वर्चुअल करेंसी इसीलिए कहा जाता है की यह बाकी करेंसी से अलग है। इसे बाकी करेंसी जैसे Rupees, डॉलर के तरह नहीं देख सकते हैं ना ही उसे परसों की तरह छू सकते हैं। फिर भी इसका उपयोग पैसों की तरह लेन-देन में करते हैं।
बिटकॉइन को हम सिर्फ वॉलेट में स्टोर कर सकते हैं। बिटकॉइन का आविष्कार Santoshi Nakamoto ने 2008 ईस्वी में किया था। इसे 2009 ईस्वी में ग्लोबल पेमेंट के रूप में जारी किया गया था। तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है बिटकॉइन एक decentralization currency है।
जिसका मतलब होता है कि कोई भी बैंक की या गवर्नमेंट इसका कंट्रोल नहीं कर सकता है। कहने का मतलब है कि इसका कोई भी मालिक नहीं है। बिटकॉइन का उपयोग कोई भी कर सकता है जैसे कि हम सब इंटरनेट का उपयोग करते हैं और उसका भी कोई मालिक नहीं है ठीक उसी प्रकार Bitcoin भी है
जिसके पास बिटकॉइन है वह भौतिक रूप से खरीदारी नहीं कर सकता है बिटकॉइन का उपयोग ऑनलाइन ही किया जा सकता है ऑनलाइन भुगतान के अलावा इसको दूसरे करेंसी में भी बदल सकते हैं अगर आपके पास बिटकॉइन है तो आप अपने कंट्री के करेंसी में एक्सचेंज कर सकते हैं।
बिटकॉइन आज के समय में सबसे महंगी करेंसी बन चुकी है किस करण से बिना किसी माध्यम की ट्रांजैक्शन किया जा सकता है वहीं इस डिजिटल करेंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकता है। Bitcoin को क्रिप्टोकरंसी भी कहा जा सकता है। साधारण करेंसी की तरह बिटकॉइन को भी खर्च किया जा सकता है। बिटकॉइन को किसी भी संस्था के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। जिसका अर्थ होता है कि कोई भी सरकारी या बैंक का अथॉरिटी पावर नहीं है।
Bitcoin का उपयोग कहां किया जाता है?
- बिटकॉइन का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट या किसी भी तरह का पेमेंट करने के लिए किया जाता है।
- बिटकॉइन p2p नेटवर्क पर आधारित है जिसका एक दूसरे के साथ सीधे ही किसी बैंक क्रेडिट कार्ड या किसी और
- माध्यम से आसानी से ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
- हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से लगभग 3 परसेंट का चार्ज लगता है।
- लेकिन बिटकॉइन का इस्तेमाल करने से कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
- आजकल बहुत से लोग बिटकॉइन को अपना रहे हैं जैसे online developers, non profit organisation,
- entrepreneur etc. इसी के चलते बिटकॉइन पूरी दुनिया में डिजिटल पेमेंट के लिए क्या जाता है।
- इसमें ना ही किसी क्रेडिट कार्ड के थोड़ा लिमिट होती है और ना ही इसे साथ में लेकर घूम सकते हैं।
Bitcoin का वैल्यू क्या है?
Bitcoin की वैल्यू कम या ज्यादा होती रहती है क्योंकि बिटकॉइन को कंट्रोल करने के लिए कोई भी बैंक के गवर्नमेंट के पास अथॉरिटी नहीं है है। इसीलिए इसका वैल्यू उसके डिमांड के अनुसार घटते बढ़ते रहता है।
बिटकॉइन की कीमत हर देश में अलग-अलग होती है।